सबसे पहले आपको जो चाहिए ( कार, मोबाइल, मोटर साइकिल , मकान इत्यादी ) उस वास्तु की तस्वीर अपने कमरे मैं टांग दे और उस पर एक तारीख लिख दे की ये कब चाहिए वरना जिन्दगी मैं कुछ भी हासिल नही होगा सकारात्मक विचार को अपने साँसों मैं बसाकर अपने विचार पर नजर रंखें कन्योकी बाद मैं ये विचार आपके शब्द बनेंगे , शब्दों पर निगाह रखें कन्योली ये शब्द आपके कर्मो का रूप धारण करेंगे, अपने कर्मो पर गौर करें कन्योकी इनसे आपकी आदतें तय होंगी अपनी आदतों पर नजर रखें जिस आपका चरित्र बनता हैं यदि आप ऐसे करने में सफल हो गए आप अपने मस्तिष्क के नकारात्मक विचारों के पैदा होते हिउन्हे उखार फकेंगे यद् रखें दोस्तों को भी निराशावादी आज तक तारों का रहस्य नही जान पाया हैं और न ही उनसे मनुष्य जाती के लिए कोई द्वार खुला हैं हमारा जीवन वैसे ही होता हैं जैसे हमारे विहार उसे बनते हैं गिगो जिसके मायने हैं कचरा अन्दर तो कचरा बहार यदि आप भी निराशवादी हैं तो निराशा ही अन्दर जायेगी और निराशा ही बहार आएगी सिर्फ़ आंखों मैं ही नही साँसों मैं भी पागलपन ही हद से गुजर जाने का नशा बसा लीजिये तब ही सफलता के अमृत सामान बूंदों को पाएंगे
रजकण को बिना चूमें कंचन मिला हैं किसको
कांटो पे बिना चले , मधुबन मिला हैं किसको,
तू देख के मुश्किलों कन्यों हर गे प्यारे ,
देहरी को बिना लांघे , आँगन मिला हैं किसको
4 comments:
ठीक है सर
आज ही अपने कमरे में एक बढ़िया से बंगले का चित्र टांग देते हैं, देखते हैं कब तक अपना बंगला बन जाता है।
:)
अमूल्य सुझाव देने और अपना चिट्ठा शुरु करने के लिये बधाई और स्वागत।
॥दस्तक॥
गीतों की महफिल
तकनीकी दस्तक
आपके नए चिट्ठे सहित आपका हिन्दी ब्लाग जगत में स्वागत है....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से चिट्ठा जगत को मजबूती देंगे....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ होंगी।
क्या वाकई लोगों को इसके जरिये सफलता और सपनों में बसने वाली बड़ी-बड़ी चीजें इतनी आसानी से हासिल हो सकती हैं?
---
आप लिखते रहिए. शुभकामनाएं.
"Geetke alfaaz bohot pasand aaye...aur aashawadee nazariyabhee...maibhi koshish karke dekhtee hun....mujhe kuchh bhautik cheez jaise, ghar gaadee adi to nahee chahiye par haan...manki shantee zaroor chahiye jo manke andarhee milegi....!
Shubhkamnayen aur mere blogpe aaneka sasneh nimantran!
Pleeeeeeeez ye word verification hata den!
Post a Comment